टॉलीवुड अभिनेत्री शुभश्री गांगुली कोरोना पॉजिटिव हुई हैं। उन्होंने मंगलवार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है।
शुभश्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है। मेरा बेटा, युवान सुरक्षित है, वह अपने केयरटेकर की देखभाल में है। राज अभी बैरकपुर में है, मैं घर पर एकांतवास में हूं। परिवार की सुरक्षा के लिए सभी नियमों का पालन कर रही हूं। कृपया मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाए रखें। वायरस वापस आ गया है। सभी लोग सुरक्षित रहें।’
