विधायक पद से इस्तीफे के बाद शुभेंदु ने लिखा राज्यपाल को पत्र : झूठे मामले में फंसाने की जताई आशंका

कोलकाता
कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ को चिट्ठी लिखी है। पहले ही ममता कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले अधिकारी ने बुधवार को राज्य विधानसभा में जाकर विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है।
उसके बाद उन्होंने राज्यपाल जगदीप धनखड़ के नाम एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने लिखा है कि अब जबकि उन्होंने यह कदम उठाया है तो राज्य पुलिस उन्हें झूठे मामले में फंसा सकती है। चिट्ठी के जरिए उन्होंने राज्यपाल से ऐसे मामलों में सक्रियता बरतने और हस्तक्षेप करने की अपील की है।
पत्र में लिखा है कि मैंने कर्तव्यनिष्ठा और सामूहिक विकास को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय छोड़ा। मेरा डर है कि मेरा यह राजनीतिक निर्णय मेरे खिलाफ एक साजिश का कारण बन सकता है। राज्य पुलिस मुझे विभिन्न आपराधिक मामलों में फंसा सकती है। इस तरह की हरकत लोकतंत्र के लिए अशुभ है। शुभेंदु ने अपील की है कि ऐसे मामले में राज्यपाल को कार्रवाई करनी चाहिए। उनके शब्दों में, “मुझे यकीन है कि आपकी सक्रियता राज्य पुलिस के ऐसे अनैतिक कार्यों को रोक देगी।”
उल्लेखनीय है कि आज विधायक पद से उन्होंने अपना त्याग पत्र विधानसभा को सौंप दिया। शुभेंदु ने डिजिटल नहीं बल्कि एक हस्तलिखित त्याग पत्र प्रस्तुत किया। सूत्रों के मुताबिक, वह शनिवार को भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। 
Share from here