पैरा पावरलिफ्टिंग में सुधीर ने जीता सोना, देश को मिला छठा गोल्ड

खेल देश

कॉमनवेल्थ 2022 में भारत के सुधीर ने कमाल कर दिया है। उन्होंने पैरा पावरलिफ्टिंग में पहली बार भारत को गोल्ड जिताया। सुधीर ने 134.5 अंकों के साथ गेम्स रिकॉर्ड बनाया। सुधीर भारत के लिए पैरा पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं।

 

भारत के पैरा पावरलिफ्टर सुधीर ने पुरुषों के हेवीवेट कैटेगरी में 212 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 87.30 किलो वजन वाले सुधीर ने रैक हाइट 14 के साथ पहले प्रयास में 208 किलो वजन उठाया। इसके बाद दूसरे प्रयास में सुधीर ने 212 किलो वजन उठाया। वहीं 134.5 पॉइंट्स लेकर सुधीर टॉप पर रहे और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

Share from here