Election Result

Sudip Bandopadhyay ने दिया वोट, बोले – पहले से ज्यादा वोटों से होगी जीत

कोलकाता

Sudip Bandopadhyay – कलकत्ता उत्तर से तृणमूल उम्मीदवार सुदीप बनर्जी ने अपनी पत्नी नयना बंदोपाध्याय के साथ वोट डाला।

Sudip bandopadhyay

वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, ”मैं हर बार पहले से ज्यादा वोटों से जीतता हूँ। इस वर्ष लक्ष्य और अधिक है और जीत निश्चित है।

उन्होने कहा कि इतने बड़े मतदान में एक-दो घटनाएं हो सकती है उसका समाधान किया जा रहा है। वोट शांतिपूर्ण हो रहें हैं।

Share from here