लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर में आत्मघाती बम विस्फोट हुआ है, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई है। विस्फोट लाहौर के दाता दरबार के बाहर हुआ है। विस्फोट में 24 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 8 की हालत गंंभीर बताई जा रही है।
शुरुआती जांच के अनुसार, विस्फोट एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किया गया था। घटना के बाद इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है। प्रशासन मामले की जांच में जुटा है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
