breaking news

Sujoy Krishna Bhadra सहित 3 की आज कोर्ट में पेशी

कोलकाता

Sujoy Krishna Bhadra भद्र उर्फ ​​’कालीघाट के काकू’ सहित 3 की आज कोर्ट में पेशी होनी है। सुजय कृष्ण प्रेसीडेंसी जेल में हैं।

Sujoy Krishna Bhadra

केंद्रीय एजेंसी ने भर्ती मामले में उन्हें ‘गिरफ्तार’ करने की मांग करते हुए विशेष सीबीआई अदालत में एक आवेदन दायर किया था।

लेकिन लगातार दो दिनों तक ‘काकू’ को कोर्ट नहीं लाया जा सका। जेल अधिकारियों ने बताया कि ‘काकू’ को डायरिया हो गया है। कोर्ट ने आदेश दिया कि ‘काकू’ को आज कोर्ट में पेश किया जाए।

इसके अलावा, हुगली से निष्कासित तृणमूल नेता शांतनु बनर्जी और पार्थ चटर्जी के ‘करीबी’ प्रमोटर संतु गंगोपाध्याय को भी आज अदालत में पेश किया जाना है।

बुधवार को सीबीआई ने उनकी आवाज के नमूने एकत्र किए। भर्ती मामले में मिले एक ऑडियो से दोनों की आवाज का मिलान किया जाएगा।

दूसरी ओर, सुजयकृष्ण के वकील ने अपने मुवक्किल की उपस्थिति पर रोक लगाने की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

Share from here