breaking news

Sukanta Majumdar – नवद्वीप में सुकांत मजूमदार के काफिले के पीछे चल रही कार पर हमला, बीजेपी – तृणमूल में झड़प

बंगाल

Sukanta Majumdar – केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार के काफिले के पीछे चल रही बीजेपी नेता की कार पर हमला हुआ है।

Sukanta Majumdar

हमला नदिया के नवद्वीप में हुआ। हमले के बाद तृणमूल और भाजपा समर्थकों में झड़प हो गई जिसमें 2 भाजपा कर्मी घायल हो गए।

बताया गया कि सुकांत मजूमदार बुधवार को नदिया में कार्यक्रम से लौट रहे थे तब यह हमला हुआ। आरोप है कि कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई।

सुकांत के काफिले की गाड़ियां जब बस स्टैंड की ओर गई। उस समय बस स्टैंड की दिशा से काफिले पर कथित तौर पर ईंटें फेंकी गई।

सुकान्त मजूमदार ने कहा कि, “दो कार्यकर्ताओं के सिर में चोट आई है। पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई नहीं की, तो हम जवाब देंगे।

घटना के बाद बस स्टैंड पर स्थित इंटक के कार्यालय में भाजपा कर्मी तोड़फोड करते दिखे। जिसके बाद दोनों के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई।

Share from here