Sukanta Majumdar – बांग्लादेश में भारत के खिलाफ लगातार नारेबाजी जारी है और वहां से भारत को धमकियां मिल रही हैं।
Sukanta Majumdar
कट्टरपंथी नेताओं ने भारत का नक्शा बदलने की भी धमकी दी है। यहां तक कि चार दिन में कोलकाता पर कब्ज़ा करने की बात भी कही है।
पूरे मामले के बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री Sukanta Majumdar ने एक टीवी चैनल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बांग्लादेश पर पलटवार करते हुए कहा कि बांग्लादेश की सेना को रोकने के लिए राज्य की सिविक पुलिस ही काफी है।
सुकांत ने कहा, ”बांग्लादेश में हालात बेहद डरावने हैं. बांग्लादेशी हिंदू जिस स्थिति से गुजर रहे हैं वह हमारे लिए हृदय विदारक है। लेकिन जो लोग बांग्लादेश से धमकी दे रहे हैं वे किसी सरकारी पद पर नहीं हैं, उनके पास कोई शक्ति नहीं है।
चार दिन में कलकत्ता पर कब्ज़ा करने की बात! यह क्या है? कुछ समझ नहीं आता बांग्लादेश सेना के लिए कोलकाता के सिविक वॉलंटियर्स ही काफी हैं। वे ही हैं जो उन्हें रोकेंगे।”
इसके बाद Sukanta Majumdar ने भारतीय सेना के लिए बल्ला थामते हुए कहा, ”उन्हें भारतीय सेना की ताकत का अंदाजा नहीं है कि भारत के पास दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना है। लेकिन बांग्लादेश इसका उदाहरण है कि इस्लामी कट्टरता कहां तक पहुंच सकती है।
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश तिसराय इंसाफ पार्टी के नेता मिनाज को भारत विरोधी नारे लगाते हुए देखा गया था।उसने कहा था “हम भारत के कलकत्ता, अगरतला और सेवन सिस्टर्स पर कब्ज़ा कर लेंगे।
साथ ही हसने कहा कि हम भारत और बांग्लादेश का नक्शा फिर से बनाएंगे। इस टिप्पणी के सामने आते ही खूब हंगामा हुआ।
