Sukanta Majumdar on Ram Navami – राम नवमी के दिन निकाले जाने वाले जुलूस को लेकर सुकान्त मजूमदार ने टिप्पणी की है।
Sukanta Majumdar on Ram Navami
सुकान्त मजूमदार ने कहा कि यदि रामनवमी के जुलूस में अशांति की कोशिश हुई तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाना चाहिए।
सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में सोदपुर में जुलूस और सड़क सभा हुई। यहीं पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने रामनवमी के उत्सव को लेकर बदला लेने वाला संदेश दिया था।
साथ ही सुकांत ने रामनवमी पर कोलकाता में आईपीएल मैच के दौरान उत्पन्न सुरक्षा जटिलताओं के लिए भी पुलिस की आलोचना की।