sunlight news

बंगाल में चुनाव की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं आयुक्त सुनील अरोड़ा

कोलकाता
केंद्रीय चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में बुधवार रात ही कोलकाता पहुंचा आयोग का फुल बेंच गुरुवार को विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने वाला है।
आयोग के सूत्रों के अनुसार विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों ने पहले ही अलग-अलग चिट्ठियां देकर राज्य में चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सेंट्रल फोर्स के जवानों की तैनाती की मांग की है। हालांकि सत्तारूढ़ पार्टी ने राज्य पुलिस पर भरोसा जताया है और पुलिस की भूमिका को अधिक बढ़ाने का आवेदन किया है।
सुनील अरोड़ा का पार्टियों के प्रतिनिधियों के संग बैठक का कार्यक्रम है। इसके बाद वह सभी जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। इस बार बंगाल पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं कि चुनाव के दौरान अगर किसी भी तरह की लापरवाही अथवा धांधली सामने आई तो “कारण बताओ नोटिस” नहीं दिया जाएगा बल्कि सीधे डिस्मिस करने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसलिए राज्य प्रशासन के अधिकारी निष्पक्ष और शांतिपूर्वक तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 
2021 का विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न होने की उम्मीद जताई जा रही है। सुनील अरोड़ा से पहले केंद्रीय चुनाव उपायुक्त सुदीप जैन ने बंगाल का दौरा किया था और राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की थी। सूत्रों के अनुसार अरोड़ा ने राज्य प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक में इसे लेकर चिंता जाहिर की है। 
Share from here