Supreme Court

Supreme Court rejects plea on Netaji Subhash Chandra Bose Death enquiry – SC का नेताजी की मौत की जांच की मांग वाली अर्जी पर सुनवाई से इनकार, कहा – सुप्रीम कोर्ट हर चीज की दवा नहीं

दिल्ली

Supreme Court rejects plea on Netaji Subhash Chandra Bose Death enquiry Death – सुप्रीम कोर्ट ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत की जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया।

Supreme Court rejects plea on Netaji Subhash Chandra Bose Death enquiry

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट हर चीज की दवा नहीं है, हम हर चीज में माहिर नहीं हैं। कोर्ट ने कहा कि अदालत इस तरह के मामले पर फैसला नहीं कर सकती और सरकार चलाना न्यायपालिका का काम नहीं है।

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने याचिकाकर्ता से उचित मंच पर जाने को कहा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक आयोग सही था या दूसरा, यह मुद्दा नीतिगत है।

याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि बोस की मौत रहस्य बनी हुई है और उनके लापता होने से संबंधित कोई आखिरी फैसला नहीं है। इसपर कोर्ट ने कहा,’हम हर चीज के विशेषज्ञ नहीं हैं।’

अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता, जो एक राजनीतिक कार्यकर्ता होने का दावा करता है, अदालत आने की बजाय राजनीतिक मंच पर इस मुद्दे को उठा सकता है।

Share from here