Supreme Court

Supreme Court RG Kar – आज आरजीकर मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, बंगाल सरकार और CBI दोनों रखेंगे अपना पक्ष

कोलकाता दिल्ली

Supreme Court RG Kar – आरजीकर अस्पताल रेप एंड मर्डर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुबह 10:30 बजे CJI की बेंच सुनवाई करेगी।

Supreme Court RG Kar

CBI इस पूरे मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी। साथ ही बंगाल सरकार डॉक्टरों की हड़ताल के बारे में भी कोर्ट को जानकारी देगी।

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राज्य को पोस्टमार्टम के समय जनरेट होने वाले ‘चालान’ को अदालत में जमा करने का निर्देश दिया था। राज्य यह भी बताएगा कि डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राज्य को पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग विश्राम कक्ष, शौचालय और सीसीटीवी के प्रावधान पर निर्णय लेना होगा। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने जूनियर डॉक्टरों को काम पर लौटने को भी कहा था।

हालांकि कोर्ट द्वारा तय समय सीमा में डॉक्टर काम पर नहीं आये। बीते कल सीएम के साथ बैठक में मांगे मानी गई। डॉक्टरों ने कहा कि पर जब तक मांगे लागू नही होगी तब तक कोई फैसला नहीं लिया जाएगा।

Supreme Court RG Kar – उन्होंने इंदिरा जयसिंह को वकील नियुक्त किया है। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का मामला आज शीर्ष अदालत में उठ सकता है। आज सुप्रीम कोर्ट में क्या होता है इस पर नजर रहेगी।

Share from here