अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट अब 10 जनवरी को सुनवाई करेगा। कोर्ट ने कहा कि इस मसले पर तीन जजों की बेंच ही कोई भी फैसला करेगी। आज चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच में दो जज मौजूद थे। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए थोड़ी देर में ही ये आदेश दे दिया।
पिछले 29 अक्टूबर को कोर्ट ने आदेश दिया था कि इस मसले पर सुनवाई जनवरी में होगी। 29 अक्टूबर को कोर्ट ने सुनवाई की तिथि बताने से इनकार कर दिया था और ये आदेश देने से भी इनकार कर दिया था कि सुनवाई कौन सी बेंच करेगी ।
