Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट में आज देशद्रोह कानून की वैधता को लेकर सुनवाई

देश

सुप्रीम कोर्ट में आज देशद्रोह कानून को वैधता को लेकर सुनवाई होगी। दरअसल दो अलग-अलग याचिकाओं के तहत इस कानून की वैधता को चुनौती दी गई है। IPC की धारा 124 A के तहत इस कानून को देश में लागू किया गया है।

 

इस मामले को लेकर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और सेना के एक पूर्व अधिकारी मेजर जनरल एसजी वोम्बतकेरे ने याचिका दायर की है। इसके अलावा देशद्रोह कानून को चुनौती देने वाली दो और याचिका दायर की गई है।

 

इस मामले में आखिरी सुनवाई 15 जुलाई, 2021 को हुई थी. तब सुप्रीम कोर्ट ने इस कानून पर खेद जताते हुए कहा था कि इसका भारी दुरुपयोग किया जा रहा है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि इस औपनिवेशिक कानून को क्यों नहीं खत्म कर देना चाहिए, जिसका इस्तेमाल अंग्रेजों ने किया था। बता दें कि ब्रिटिश सरकार ने स्वतंत्रता आंदोलनों के दौरान महात्मा गांधी और बाल गंगाधर तिलक जैसे नेताओं के खिलाफ इस कानून का इस्तेमाल किया था।

Share from here