Supreme Court warns patanjali – सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद को फटकार लगाई है। भ्रामक दावे और विज्ञापन को लेकर ये फटकार लगाई गई है।
Supreme Court warns patanjali
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने याचिका दायर की थी। कोर्ट के आदेश के बाद पतंजलि आयुर्वेद को सभी भ्रामक दावों वाले विज्ञापनों को तुरंत बंद करना होगा।
कोर्ट ने निर्देश दिया कि पतंजलि आयुर्वेद भविष्य में ऐसा कोई विज्ञापन प्रकाशित नहीं करेगा और यह भी सुनिश्चित करेगा कि प्रेस में उसकी ओर से इस तरह के कैज़ुअल स्टेटमेंट न दिए जाएं।
बेंच ने यह भी कहा कि वह इस मुद्दे को ‘एलोपैथी बनाम आयुर्वेद’ की बहस नहीं बनाना चाहती बल्कि भ्रामक चिकित्सा विज्ञापनों की समस्या का वास्तविक समाधान ढूंढना चाहती है।
कोर्ट ने कहा कि अगर खास बीमारी को ठीक करने के बारे में झूठा दावा किया गया तो ऐसे हर उत्पाद पर एक करोड़ रुपए तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।