भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि मैं अब क्रिकेट की सभी तरह के फॉर्मेट से सन्यास ले रहा हूं। इतने सालों तक मैं इंडियन क्रिकट टीम और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला, यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा अनुभव था। देश और उत्तर प्रदेश के लिए खेलना मेरे लिए गौरव की बात है।