गृहमंत्री अमित शाह से मिले सुवेंदु अधिकारी, तृणमूल के 100 नेताओं के नामों की सूची सौंपी

दिल्ली बंगाल

सुवेंदु अधिकारी ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। संसद भवन में गृह मंत्री के कमरे में  45 मिनट तक चली बैठक के बाद शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि SSC घोटाले का आंकड़ा देकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बताया कि ये सबसे बड़ा घोटाला है। इन्होंने बेरोजगार युवाओं का हक छीना है। गृह मंत्री अमित शाह ने भरोसा दिया है कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

 

शुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री को तृणमूल के 100 नेताओं की सूची सौंपी। शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार पर उन्होंने कहा कि इसमें कई कलेक्टर हैं। ब्लॉक वाइस कलेक्टर हैं। जिले वाइस कलेक्टर हैं। मैंने केंद्रीय गृह मंत्री को विधायकों, मंत्रियों और तृणमूल के 100 टीएमसी नेताओं के नाम दस्तावेज सहित दिए हैं। साथ ही 4 विधायकों के लेटरहेड पैड भी दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सीएए पर भी बात हुई है।

Share from here