पश्चिम बंगाल के जिलाधिकारियों के पीएम संग मींटिंग में भाग न लेने पर सुवेन्दु अधिकारी ने लिखी पीएम को चिट्ठी

कोलकाता

नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने प्रधानमंत्री की बैठक में बुलाए गए डीएम की अनुपस्थिति के संबंध में नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा।

 

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मैंने माननीय प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर 22 जनवरी को उनकी अध्यक्षता में हुई वर्चुअल बैठक में पश्चिम बंगाल के जिलाधिकारियों के भाग न लेने के संबंध में अपनी चिंता व्यक्त की है। बैठक में पूरे भारत के 190 जिलों के डीएम शामिल हुए। कब तक पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी केंद्र पर अभाव का आरोप लगाकर जनता को गुमराह करती रहेगी? यह लगभग आधी सदी से चल रहा है। 

Share from here