Swapan Banerjee – पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भाई स्वपन बनर्जी (बाबुन) ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती सुर अपनाते हुए हावड़ा से प्रार्थी प्रसून बनर्जी का विरोध करने की बात कह दी है।
Swapan Banerjee
इस समय वे दिल्ली में हैं। जिसके बाद अटकलें भी तेज हो गई है। इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने आज कहा कि उनका कोई परिवार नही है। माँ माटी मानुष ही उनका परिवार है।
उन्होंने कहा कि आज से ही वे उनके साथ सारे रिश्ते तोड़ती हैं। सीएम ने कहा कि मेरा भाई कहकर परिचय ना दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिसे हमारे दल ने प्रार्थी किया है प्रसून बनर्जी वही हमारे प्रार्थी है।
सीएम ने कहा कि भाई के बहुत से काम बहुत से पसंद नही आ रहे थे। मैं परिवार तंत्र नही करती। वो स्वाधीन है जहां से लड़ाई कर सकते हैं। मैं लोभी लोगों को पसंद नही करती। हर चुनाव में बहुत अशांति करते हैं।
सीएम ने कहा कि वे बचपन भुल गए हैं। सीएम ने कहा कि उन्होंने खुद ही कहा कि उनका भाजपा से सम्पर्क है। भाजपा हर चुनाव में करोड़ो रूपये लेकर ऐसा खेल खेलते हैं।