breaking news

Syria – भारत ने सीरिया से निकाले अपने 75 नागरिक, लेबनान के रास्ते होगी वतन वापसी

देश विदेश

Syria की सत्ता पर विद्रोही गुटों का कब्जे के बावजूद भी जगह-जगह विस्फोट हो रहे हैं, हमले हो रहे हैं। सरकारी इमारतें जलाई जा रही हैं। स्थिति खराब है।

Evacuation of Indian Nationals from Syria

इस बीच सीरिया से भारत ने 75 भारतीय नागरिकों को निकाल लिया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, सुरक्षा स्थिति के आकलन के बाद दमिश्क और बेरूत स्थित भारतीय दूतावासों की ओर से इस अभियान का समन्वय किया गया।

विदेश मंत्रालय ने देर रात जारी बयान में कहा गया, ‘भारत सरकार ने सीरिया में हाल ही में हुए घटनाक्रम के बाद आज 75 भारतीय नागरिकों को वहां से निकाला।’

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि सभी निकाले गए लोग सुरक्षित रूप से लेबनान पहुंच गए हैं और वे उपलब्ध कॉमर्शियल फ्लाइट से भारत लौटेंगे।

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है, ‘निकाले गए लोगों में जम्मू-कश्मीर के 44 जायरीन शामिल हैं, जो सईदा जैनब में फंसे हुए थे। सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित रूप से लेबनान पहुंच गए हैं और वे उपलब्ध कॉमर्शियल फ्लाइट से भारत लौटेंगे।’

विदेश मंत्रालय ने सलाह दी है कि सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों को दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें। सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रखेगी।

Share from here