breaking news

टी राजा के बयान पर हैदराबाद में बवाल, ओवैसी के दखल के बाद पुलिस ने 80 प्रदर्शनकारियों को छोड़ा

तेलंगाना

बीजेपी से निलंबित विधायक टी राजा के पैंगबर मुहम्मद को लेकर दिए बयान पर विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इन विरोध प्रदर्शनों में सर तन से जुदा के नारे लगने की भी खबरें हैं। पुलिस ने इन प्रदर्शनों को देखते हुए शहर के कई हिस्सों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां तक कि शिक्षण संस्थान भी बुधवार को बंद रहे। हालांकि, पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है।

उधर, कंचनबाग पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर रहे 80 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया था। लेकिन AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी के दखल के बाद इन्हें छोड़ दिया गया।

Share from here