breaking news

T20 World Cup में भारत के कप्तान के नाम का जय शाह ने किया ऐलान

खेल

T20 World Cup में भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा इसकी पुष्टि ख़ुद BCCI के सचिव जय शाह ने कर दी है। साथ ही उन्होंने उप कप्तान के नाम का भी एलान कर दिया है।

T20 World Cup

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को कहा कि T20 World Cup में भारतीय टीम रोहित की कप्तानी में खेलेगी। हार्दिक पांड्या उपकप्तान और राहुल द्रविड़ कोच होंगे।

राजकोट में आयोजित एक इवेंट में उन्होंने इस बात की पुष्टि की। जय शाह ने कहा कि 2023 में अहमदाबाद में लगातार 10 जीत के बाद हम विश्व कप नहीं जीत पाए, लेकिन हमने दिल जीता।

उन्होंने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि 2024 में हम बारबाडोस (टी-20 विश्व कप फाइनल का स्थल) में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का झंडा गाड़ेंगे।

रोहित 2022 के टी20 विश्व कप में भारत के कप्तान थे और सेमीफ़ाइनल में भारत को इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

रोहित ने इसके बाद 2023 में एक भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला था। हालांकि इसी साल की शुरुआत में उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में वापसी की।

चयनकर्ताओं का यह फ़ैसला इस बात के संकेत दे चुका था कि आगामी टी20 विश्व कप में रोहित भारतीय टीम का नेतृत्व कर सकते हैं।

Share from here