breaking news

असली रंग में लौटा तालिबान, स्वतंत्रता दिवस की रैली पर बरसाई गोलियां

विदेश

काबुल हवाईअड्डे से भयावह दृश्य सामने आया जब तालिबान ने विरोध कर रहे कुछ लोगों पर गोलियां चलाईं। बता दें कि अफगानिस्तान 19 अगस्त को अपनी आजादी का जश्न मनाता है।

 

 खबरों के मुताबिक, आजादी का जश्न मना रहे लोगों से तालिबान बलों ने जबरन अफगान झंडा छीन लिया और काबुल हवाई अड्डे के पास प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की।

अफगानिस्तान के अन्य शहरों में, कई प्रदर्शनकारियों ने तालिबान के झंडे को फाड़ दिया। तालिबान ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हथगोले फेंके, जिससे भगदड़ मच गई। 
Share from here