साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया कोरोना पॉजिटीव पाई गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तमन्ना हैदराबाद में एक वेब सीरिज की शूटिंग कर रही थीं, जब वह थोड़ा अस्वस्थ महसूस करने लगी थीं तो जल्द ही उन्हें टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें COVID-19 पॉजिटिव पाया गया।
महीने भर पहले तमन्ना के पिता संतोष भाटिया और मां रजनी भाटिया की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी थी।
