Tangra Building – बघाजतीन की तरह टेंगरा में भी मकान हिलने की घटना घटी है। मकान का काम अभी पूरा भी नहीं हुआ है। घटना से लोगों में डर देखने को मिला।
Tangra Building
बुधवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने अचानक क्रिस्टोफर रोड स्थित मकान को झुकते देखा तो उनमें दहशत फैल गई।
हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत कैसे झुकी। हालाँकि, बताया गया कि घर निर्माणाधीन होने के कारण वहां कोई नहीं था।
बुधवार सुबह जब मामला स्थानीय लोगों के संज्ञान में आया तो जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने सवाल किया कि दुर्घटना में किसी की जान चली जाती तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होता।