राज्य को फिर से हाईकोर्ट से धक्का लगा है। मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने बाली तृणमूल नेता तपन दत्त हत्याकांड की एकल पीठ की सीबीआई जांच को बरकरार रखा है।
11 साल बाद जस्टिस राजशेखर मंथा ने 9 जून को तपन दत्त हत्याकांड की सीबीआई जांच का आदेश दिया। एकल पीठ के आदेश को चुनौती देते हुए खंडपीठ का दरवाजा खटखटाया था।