सीबीआई ने आज माणिक भट्टाचार्य के करीबी तापस मंडल को 325 नामों की सूची के साथ तलब किया। भर्ती मामले में तृणमूल के एक युवा नेता को भी 19.5 करोड़ देने की बात भी तापस मंडल ने स्वीकार किया। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक उन आरोपों और दस्तावेजों को सामने रखकर तापस से आज दोबारा पूछताछ करेगी।
