Tarapith – तारापीठ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बंगाल

Tarapith – बीरभूम स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ तारापीठ में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।

Tarapith

मां के दर्शन के लिए न सिर्फ बंगाल के कोने-कोने से, बल्कि राज्य के बाहर से भी असंख्य श्रद्धालु तारापीठ पहुंचे हैं।

मां का मंदिर, घाट, आश्रमपथ, यहाँ तक कि आस-पास का बाजार भी दीपों और लाइटिंग की सजावट से सजा है।

भूत चतुर्दशी के दिन पुजारी और तांत्रिकों ने विशेष हवन यज्ञ भी किया। सोमवार सुबह मां तारा की काली रूप में महापूजा का आयोजन हुआ।

हर साल की तरह इस वर्ष भी मां के इस विशेष रूप के दर्शन और पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

Share from here