Tarrif Effect on Market – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर के कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगा दिया है।
Tarrif Effect on Market
जिसका असर एशियाई मार्केट पर साफ देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही ट्रंप की टैरिफ के ऐलान के बाद चीन ने भी अमेरिका से आने वाले सामानों पर जवाबी 34 फीसदी टैरिफ लगा दी है।
ट्रंप के टैरिफ की घोषणा करने के बाद से ही यूरोप, एशिया के साथ-साथ अमेरिका के इंडेक्स में भी भयंकर गिरावट देखने को मिल रही है।
अमेरिकी टैरिफ के जवाब में बीते शुक्रवार को जब चीन ने अमेरिका पर टैरिफ लगाया तो, वॉल स्ट्रीट लाल हो गया।बाजार के मार्केट कैप में 5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा की गिरावट आई है।
चीनी टैरिफ के बाद डॉव जोन्स करीब 2,200 अंक से ज्यादा टूट गया है। नैस्डैक कंपोजिट भी 900 अंक से अधिक गिर गया। एसएंडपी 500 भी कारोबारी दिन के बाद 5.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
अमेरिका और चीन के बीच छिड़ी टैरिफ वॉर के बीच भारतीय बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 930.67 अंकों की भारी गिरावट के साथ 75,364.69 पर बंद हुआ था।