breaking news

Teachers Recruitment Scam – ED ने जब्त की 230 करोड़ की संपत्ति

बंगाल

Teachers Recruitment Scam – ईडी कोलकाता जोनल कार्यालय ने 230.6 करोड़ (भूमि पार्सल और एक फ्लैट) रुपये की कीमत वाली अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया है।

Teachers Recruitment Scam

जो प्रसन्न कुमार रॉय और शांति प्रसाद सिन्हा के नाम पर और उनके द्वारा नियंत्रित विभिन्न कंपनियो के नाम पर हैं।जिसमे प्रसन्न कुमार रॉय के नाम पर पाथरघाटा में 96 कट्ठा, सुल्तानपुर में 117 कट्ठा, महेश्ताला में 282 कट्ठा और 136 कट्ठा न्यू टाउन में है।

शांति प्रसाद सिन्हा के नाम पर कुर्क की गई संपत्तियों में बंगाल अंबुजा हाउसिंग, पुरबा जादबपुर, कोलकाता में स्थित एक बेनामी फ्लैट और कपाशती में स्थित दो लेंड पार्सल शामिल हैं।

शांति प्रसाद सिन्हा और प्रसन्न कुमार रॉय दोनोंफिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। पश्चिम बंगाल राज्य में प्राथमिक शिक्षक भर्ती घोटाले के एक अन्य मामले में, ईडी पहले ही 135 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क/जब्त कर चुका है।

पश्चिम बंगाल राज्य में शिक्षक भर्ती घोटालों में अब तक कुल कुर्की/जब्ती रु. 365.60 करोड़ की हुई है।

Share from here