breaking news

Tebhaga Express पर गिरा ओवरहेड तार, 3 घंटे रुकी रही ट्रेन कोलकाता आने वाली ट्रेन

बंगाल

Tebhaga Express – बालुरघाट से कोलकाता आते समय तेभागा एक्सप्रेस एक दुर्घटना का शिकार हो गई। हालांकि इसमें कोई नुकसान नही हुआ।

Tebhaga Express

सोमवार सुबह ट्रेन जैसे ही रामपुर स्टेशन के पास पहुंची, ओवरहेड बिजली का तार टूट गया और इस कारण एक्सप्रेस ट्रेन वहीं रुक गयी।

यात्री एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए। ट्रेन या यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। मरम्मत का काम शुरू हो गया है।

सूचना पाकर रेलवे के विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर गये। मरम्मत कार्य शुरू करने के कुछ देर बाद एक इंजन लाया गया।

पूरी स्थिति को ठीक करने में लगभग तीन घंटे लगे। सब ठीक होने के बाद ट्रेन अपने गंतव्य कोलकाता के लिए रवाना हो गई।

Share from here