राज्य पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक में नौकरी में भ्रष्टाचार के आरोप में तेहट्टा से तृणमूल विधायक के सहयोगी को तलब किया है। सूत्रों के मुताबिक जांचकर्ता तृणमूल विधायक तापस साहा और उनके सहयोगी प्रबीर कयाल से आमने-सामने पूछताछ करना चाहती हैं।
इससे पहले विधायक के करीबी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक में शिक्षकों के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये लेने की शिकायत थी। इसे देखते हुए तेहट्टा तृणमूल विधायक तापस साहा और उनके करीबी सहयोगी को मंगलवार को नए सचिवालय स्थित भ्रष्टाचार निरोधक शाखा कार्यालय में तलब किया गया।