breaking news

तेलंगाना में बड़ा हादसा: 9 लोगों की जान गई, कई घायल, PM मोदी का मदद का ऐलान

तेलंगाना

तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। हादसा तब हुआ जब येल्लारेड्डी मंडल में हसनपल्ली गेट के पास एक ट्रक ने एक ट्रॉली ऑटो को टक्कर मार दी।

 

हादसे में ट्रॉली ऑटो के चालक समेत 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को बांसवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

 

पीएम मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि तेलंगाना के कामारेड्डी ज़िले में हुए हादसे की घटना बेहद दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना। PMNRF की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। घायलों को भी 50,000 रुपए की मदद दी जाएगी।

Share from here