breaking news

जम्मू – CISF के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद, सुंजवां में 2 आतंकी ढ़ेर

जम्मू कश्मीर

जम्मू के चड्ढा कैंप के पास सुबह करीब सवा चार बजे CISF के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया। CISF ने आतंकी हमले में जवाबी कार्रवाई की। CISF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान CISF के एक ASI की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए हैं।

सुंजवां में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू के सुंजवां में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। आतंकियों की ओर से गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं। 2 आतंकी को भी सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। फिलहाल, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की ओर से कार्रवाई जारी है।

 

ADGP जम्मू ने बताया कि हमने रात को इलाके की घेराबंदी की थी, हमें आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। सुबह घेराबंदी पर फायरिंग हुई जिसमें सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हुआ है और 4 जवान घायल हैं। मुठभेड़ अभी चल रही है। ऐसा लग रहा है कि आतंकवादी किसी घर में हैं।

Share from here