breaking news

आतंकी मॉड्यूलः प्रयागराज से ओसामा का चाचा गिरफ्तार, जीशान और आमिर को किया था तैयार

उत्तर प्रदेश

देश में आतंकी मॉड्यूल का खुलासा होने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को हुमैद उर रहमान की तलाश थी। जिसे शुक्रवार रात को यूपी के प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया। प्रयागराज पुलिस ने ही हुमैद उर रहमान को गिरफ्तार किया है। अब उससे पुलिस और अन्य एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।

 

दरअसल, प्रयागराज की करैली पुलिस को यूपी एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से एक इनपुट मिला था। जिसके आधार पर प्रयागराज पुलिस ने हुमैद उर रहमान को गिरफ्तार किया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से पकड़ा गया ओसामा इसी हुमैद उर रहमान का भतीजा है।

Share from here