Thakurnagar में बड़ो माँ के घर के कब्जे को लेकर विवाद, ताला तोड़कर घर दखल करने का आरोप शांतनु ठाकुर पर

बंगाल

Thakurnagar – मतुआ समुदाय की बड़ो माँ वीणापणि देवी के घर पर किसका होगा कब्जा इसे लेकर शांतनु ठाकुर और ममताबाला ठाकुर के बीच झगड़ा हो गया है।

Thakurnagar

तृणमूल सांसद ममताबाला ठाकुर ने केंद्रीय राज्य मंत्री पर बड़ो माँ वीणापणि देवी के घर का ताला तोड़ने और हथियारबंद बदमाशों व केंद्रीय बलों के साथ घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ व लूटपाट करने का आरोप लगाया है।

Thakurnagar – उन्होंने भाजपा प्रत्याशी और उनके पिता समेत 14 लोगों के खिलाफ गायघाटा थाने में शिकायत दर्ज करायी है।

दूसरी तरफ शांतनु ठाकुरों की ओर से शिकायत की गई कि वे 12 साल तक उस घर में प्रवेश नहीं कर सके। ममता बाला ठाकुर उस घर पर कब्जा की हुई हैं।

इसके विपरीत, ममताबाला का दावा है कि अगर उन्हें आने के लिए कहा जाता था तो भी वे नहीं आते थे। ममताबाला ने रविवार को फेसबुक पर एक पोस्ट किया।

उन्होंने लिखा ”शांतनु ठाकुर का बड़ो माँ के घर में घुसना और भद्दे शब्दों के साथ जान से मारने की धमकी देना स्वाभाविक है।

ममताबाला ने खुद पत्रकारों से मुखातिब हुईं और बोलीं, ”वे घर जा सकते हैं.” मुझे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इस तरह क्यों? गेट क्यों नहीं खोला? शांतनु ठाकुर खुद हथौड़े से गेट तोड़ रहे थे।”

उल्लेखनीय है कि वीणापणिदेवी के 2 बेटे हैं कपिलकृष्ण ठाकुर, मंजुलकृष्ण ठाकुर। कपिलकृष्ण की पत्नी ममताबाला हौ और मंजुलकृष्ण के बेटे शांतनु ठाकुर।

Share