राज्य सरकार के पूजा कमिटियों को अनुदान को लेकर हाई कोर्ट में तीसरा जन स्वार्थ मामला दर्ज किया गया है। बिजली बिल में छूट और 43 हजार कमिटियों को 60 हजार रुपये की छूट देने के खिलाफ मामला दायर किया गया है। कल सुनवाई की संभावना है। पूजा अनुदान के विरोध में कल हाई कोर्ट में 2 मुकदमे दायर किए गए थे। तीसरा मामला आज दायर हुआ है जिसमे कहा गया है कि DA नहीं दिया जा रहा है और कमिटियों को इतना अनुदान कैसे।
