kailash vijayvargiya surpankha comment

Kailash Vijayvargiya पर TMC ने बोला हमला, महिलाओं के कपड़ो पर दिया था बयान

देश बंगाल

कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) द्वारा महिलाओं के कपड़ों पर टिप्पणी की TMC ने निंदा की है। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा का सांसद जवाहर सरकार और टीएमसी के ट्वीटर अकाउंट पर मंत्री डॉ शशि पांजा ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान की निंदा करते हुए करते हुए कहा कि बीजेपी नेता महिलाओं की तुलना एक राक्षसी के साथ कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वे कह रहें है कि ‘मैं आज भी जब निकलता हूं, पढ़े-लिखे नौजवानों, बच्चों को झूमते हुए देखता हूं तो सच में ऐसी इच्छा होती है कि पांच-सात ऐसी दूं कि उनका नशा उतर जाए। सच कह रहा हूं, भगवान की कसम, हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोलूंगा। लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि… अपन महिलाओं को देवी बोलते हैं, उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता, बिल्कुल शूर्पनखा लगती है। सच में अच्छा सुंदर भगवान ने शरीर दिया है। जरा अच्छा कपड़ा पहनो यार। बच्चों में आप संस्कार डालिए। मैं बहुत चिंतित हूं।’

Share from here