TMC – बड़ाबाजार में तृणमूल नेता तरुण तिवारी पर अभिषेक बनर्जी का करीबी बताकर जबरन वसूली का आरोप लगा है।
TMC Burrabazar
व्यवसाय संबंधी मामलों के निपटारे का आश्वासन देकर वसूली का आरोप तरुण तिवारी पर लगा है। शिकायत में राहुल पुरोहित और राहुल सिंह का भी नाम है।
लिखित शिकायत में लतिका देवी ने कहा कि तरुण ने उनके बेटे सचिन पाटिल के लीगल मेटर में मदद करने और उसके एवज में 3 लाख की मांग की।
शिकायत में कहा गया है कि तरुण से मदद लेने से इंकार करने पर सचिन को टॉर्चर किया जाने लगा। इसके खिलाफ लतिका देवी जब तरुण तिवारी के ऑफिस गई तो तरुण ने उन्हें वहीँ बैठा लिया और पैसे की मांग की।
कहा गया है कि 2 लाख 50 हजार रुपए तरूण तिवारी को पहले ही दिए जा चुके हैं। तरूण तिवारी के तारासुंदरी पार्क स्थित कार्यालय में ये घटना घटी। भयभीत व्यवसायी के परिजनों ने पोस्ता थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है।