breaking news

TMC Clash – कोलकाता में तृणमूल पार्षदा ने की तृणमूल नेता की पिटाई

कोलकाता

TMC Clash – टीएमसी में एक बार फिर से अंदरूनी घमासान देखने को मिला है। वार्ड नंबर 18 की तृणमूल पार्षद सुनंदा सरकार द्वारा उस वार्ड के पूर्व युवा अध्यक्ष केदार दास की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है।

TMC Clash

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बहस होने पर सुनंदा सरकार ने केदार दास को थप्पड़ मार दिया। घटना श्यामपुकुर विधानसभा की है।

लोगों की माने तो युवा नेता केदार दास, राज्य के मंत्री और विधायक शशि पांजा के करीबी हैं। 21 जुलाई की सभा की तैयारी का जिम्मा केदार को दी गई है।

सुनंदा का उनसे काफी समय से विवाद चल रहा है। लोगों की माने तो सार्वजनिक तौर पर भले ही पार्षद और केदार के बीच विवाद हो लेकिन इसके पीछे असल में विधायक और पार्षद के बीच गुटबाजी है।

आरोप है कि सुनंदा ने बात करते-करते अचानक केदार के गाल पर तमाचा जड़ दिया। पार्षद का आरोप है कि केदार और उनके समर्थकों ने इलाके में नगर निगम के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट की।

इसलिए घटना के बारे में जानने के बाद सुनंदा वहां गईं। इसके बाद तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है लेकिन सनलाइट वीडियो की पुष्टि नही करता।

Share from here