पश्चिम बंगाल के बीरभूम में जो दर्दनाक घटना घटी, उसने बंगाल से लेकर दिल्ली तक की राजनीति गर्मा दी है। इस घटना में 8 लोगों को जिंदा जला दिया गया। इस मामले में दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गह मंत्री अमित शाह से मिलेगा। इस मामले में अबतक 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
वही दूसरी ओर आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घटना स्थल का दौरा करेंगी। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन और बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल भी बीरभूम जाएंगा।