तृणमूल का जंतर मंतर में धरना (TMC Dharna) जारी है। मंच पर अभिषेक बनर्जी सहित पार्टी के सांसद, मंत्री और विधायकों भी मौजूद है।
एक एक कर पार्टी के नेता अपना व्यक्तव्य रख रहें हैं। पुलिस और रेफ भी भारी संख्या में मौजूद है।
उल्लेखनीय है कि 100 दिनों के बकाया की मांग को लेकर तृणमूल ने धरना दिया है। आज ही तृणमूल का प्रतिनिधि दल मंत्री निरंजन ज्योति से भी मुलाकात करेगा।