नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल यानी हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभा यात्रा में मचे बवाल और हिंसा के बाद अब घटना सियासी अखाड़े में तबदील हो गई है. बुधवार को नार्थ दिल्ली एमसीडी ने अवैध कब्जों का हटाने की बड़ी कार्रवाई की और उन सभी अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद इस पर फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने के चलते ब्रेक लग गई है। लेकिन बुलडोजर कार्रवाई को लेकर लगातार सवाल और बवाल दोनों खड़े हो रहे हैं जोकि फिलहाल थमते नहीं दिख रहे हैं।
एमसीडी की अवैध कब्जों पर हुई कार्रवाई पर आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई है। इससे पहले बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी इलाके में फैक्ट फाइंडिंग टीम भेजने का फैसला लिया है।
