TMC – पिछले कुछ महीनों से तृणमूल कांग्रेस और फुरफुरा शरीफ की नजदीकी को लेकर अटकलें चल रही थीं।
TMC
पीरजादा कासिम सिद्दीकी को तृणमूल का राज्य सचिव बनाकर सत्ताधारी पार्टी ने उस अटकल पर मुहर लगा दी है।
तृणमूल ने आज एक प्रेस रिलीज में इसकी घोषणा की। वहीं, कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में शामिल हुए शंकर मालाकार को पार्टी के राज्य संगठन का उपाध्यक्ष घोषित किया गया है।
इसके अलावा नार्थ 24 परगना (बारासात) संगठन में सब्यसाची दत्ता को चेयरमैन और काकोली घोष दस्तीदार को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
