breaking news

TMC leaders arrested – सीएम के निर्देश के बाद एक्शन, टीएमसी के 2 नेता गिरफ्तार

बंगाल

TMC leaders arrested – बाराबनी के एसआई को सस्पेंड करने के बाद इस बार दो तृणमूल नेताओं पर गाज गिरी है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

TMC leaders arrested

दरअसल, गुरुवार को नबान्न में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निर्देश दिया कि अगर भ्रष्टाचार दिखे तो बिना राजनीतिक रंग दिए कार्रवाई की जाए।

इसके अगले दिन ही दुर्गापुर के दो नेताओं की गिरफ्तारी हुई है। लोहे के पार्ट्स की तस्करी के आरोप में तृणमूल ब्लॉक उपाध्यक्ष रिंटू पांजा और पूर्व पार्षद अरविंद नंदी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार लोगों पर लोहा चोरी का आरोप है। पुलिस गिरफ्तार दोनों लोगों को शुक्रवार की सुबह दुर्गापुर थाने ले गयी।

Share from here