TMC लोकसभा चुनाव के लिए आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी। ये घोषणापत्र 6 भाषाओं में होगा। घोषणापत्र बंगाली के अलावा अंग्रेजी, हिंदी, नेपाली, ओई चिकि और उर्दू भाषा में प्रकाशित किया जाएगा।
TMC MANIFESTO
पार्टी ने इससे पहले भी ओइचिकि भाषा में मेनिफेस्टो जारी किया है। 2016 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने ओई चिकी में अपना घोषणापत्र प्रकाशित किया था।
नेपाली और संथाली भाषा के जरिए पार्टी दार्जलिंग में रह रहे लोगों और आदिवासियों तक पहुँचना चाहेगी। पार्टी लंबे समय से आदिवासी आबादी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक, घोषणापत्र पिछले दस वर्षों में तृणमूल सरकार की उपलब्धियों पर केंद्रित हो सकता है। घोषणापत्र में समान नागरिक संहिता पर विरोध को भी व्यक्त किया जा सकता है ।