breaking news

TMC MLA Oath Controversy – स्पीकर बिमान बनर्जी ने लिखा राष्ट्रपति को पत्र, की हस्तक्षेप की मांग

कोलकाता

TMC MLA Oath Controversy – दो नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ को लेकर चल रहे टकराव के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है।

TMC MLA Oath Controversy

बिमान बनर्जी ने पत्र लिखकर इस घटना पर राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग की है। पत्र में स्पीकर ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि वह राज्यपाल को निर्देश दें कि वह स्पीकर या डिप्टी स्पीकर को शपथ दिलाने की अनुमति दें।

स्पीकर बिमान बनर्जी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे पत्र में सुप्रीम कोर्ट के विभिन्न फैसलों का जिक्र किया गया है।

स्पीकर ने उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ को भी फोन किया। हालांकि, खबर है कि वह मीटिंग में व्यस्त थे और बात नहीं हो सकी।

Share