तृणमूल के 5 विधायकों ने थामा भाजपा का दामन

बंगाल

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का सिलसिला जारी है। आज तृणमूल के चार विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है। शिबपुर से जटू लाहिरी, सातगछिया से सोनाली गुहा, सिंगुर से रबिन्द्रनाथ भटाचार्य और बसिरहाट से दिपेन्दू विश्वास भाजपा में शामिल हो गए हैं।  वही तृणमूल से हबीबपुर  सीट की उम्मीदवार होने के बाद सरला मुर्मू भाजपा में शामिल हो गई है। अभिनेत्री तनुश्री चक्रवर्ती ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है।

Share from here