त्रिपुरा की घटना को गृहमंत्री अमित शाह के सामने रखने के लिए तृणमूल सांसदों ने गृहमंत्री से मुलाकात का समय मांगा था। मुलाकात का समय न मिलने के बाद तृणमूल सांसदों ने नार्थ ब्लॉक के बाहर धरना दिया है।
धरने में सुखेंदु शेखर, सौगात राय, कल्याण बंदोपाध्याय, डेरेक ओ ब्रायन सुनील मंडल, माला राय, अपरूपा पोद्दार सहित के नेता बैठें है और खेला होबे का नारा लगा रहें हैं।