दो साल बाद धर्मतला में टीएमसी शहीद दिवस सभा करने जा रही है। उससे पहले अंतिम तैयारी चल रही है। जिले जिले से नेता, कार्यकर्ता, समर्थक समूह में आने लगे। साल्ट लेक में सेंट्रल पार्क, गीतांजलि स्टेडियम, खुदीराम अनुशीलन केंद्र विभिन्न स्थानों पर दूर-दराज के जिलों से आए कार्यकर्ताओं और समर्थकों के ठहरने और खाने की व्यवस्था की गई है। तृणमूल का कहना है कि रिकॉर्ड भीड़ होगी। इस बीच मे ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा से कुछ चेहरे तृणमूल में शामिल हो सकते हैं।
